क्रिकेट प्रेमियों के लिए जे.के.ग्रुप खोलने जा रही है पटना में एक विश्वस्तरीय क्रिकेट अकादमी

क्रिकेट प्रेमियों के लिए जे.के.ग्रुप खोलने जा रही है पटना में एक विश्वस्तरीय क्रिकेट अकादमी

अब वो दिन दूर नहीं जब बिहार के युवा खिलाड़ी अपने ही शहर मे क्रिकेट प्लेयर का प्रशिक्षण ले सकते हैं और ये सब जे.के.ग्रुप ऑफ कम्पनीस् करने जा रही है |ग्रुप के चेयरमैन श्री जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि जनवरी 2020 से बिहार की राजधानी पटना में एक विश्वस्तरीय क्रिकेट अकादमी जे.के.ग्रुप खोलने जा रही है।

श्री सिंह का मानना है कि बिहार में अपार सम्भावनाऐं है,जरुरत है उसे तराशने की। जब बिहार क्रिकेट को बी.सी.सी.आई. द्वारा मान्यता नहीं निली थी, तब भी बिहार ने कई खिलाड़ी देश को दिए। आज परिस्थितिया अनुकूल है, जिसका लाभ उद्यीमान खिलाड़ियों को मिलना चाहिए। इसी दिशा में जे.के.क्रिकेट अकादमी की शुरुआत होने जा रहा है, जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश होगा। राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर के कोचो द्वारा खिलाड़िये को प्रशिक्षित किया जायेगा।अकादमी में खिलाड़ियों के प्रैक्टीस को रिकार्ड किया जायेंगा, ताकि प्रशिक्षण का सही मुल्यांकण किया जा सके।

अकादमी में स्विमिंग पुल, जिम के साथ साथ एक माडर्न कैफिटेरिया होगा। साथ ही इस पूरे परिसर को इस तरह डिजाईन किया जायेंगा,जहां शहर के लोंग परिवार संग विकेंड एंज्वाय कर सकें। 2017 से जे.के. क्रिकेट अकादमी रांची में सफलता पूर्वक अपने उद्देश्य में खिलाडियों को प्रशिक्षित कर रहा है। संवाददाता सम्मेलन को बिहार के पूर्व दलीप ट्रॉफी प्लेयर संजीव सिन्हा औरजे.के. क्रिकेट अकादमी रांची के निदेशक श्री मनिन्द्र कुमार सिंह ने भी सम्वोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *