वाशिंगटन। अमेरिका ने कल भारत को वैश्विक सामरिक, राजनीतिक और आर्थिक ताकत बताया और यह आश्वासन दिया कि विस्तारित सुरक्षा परिषद में यूएनएससी सदस्यता के लिए नई दिल्ली की कोशिशों समेत इसकी वैश्विक आकांक्षाओं का वह समर्थन करता रहेगा। भारत में अमेरिकी राजदूत रिचर्ड वर्मा ने गत सप्ताह के कई घटनाक्रमों का जिक्र किया। इनमें प्रमुख सुरक्षा और आर्थिक मुद्दों पर भारत-पाक वार्ता बहाल होने की महत्वपूर्ण तथा स्वागतयोग्य घोषणा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पांच एशियाई देशों की यात्रा के दौरान महत्वपूर्ण वाणिज्यिक एवं ऊर्जा से जुड़े किए गए करारों पर सहमती बनी थी।
अमेरिका ने भारत को वैश्विक सामरिक, राजनीतिक और आर्थिक ताकत बताया
