चीन की अलीबाबा ई-कॉमर्स कंपनी अब भारत में कदम रखा

alibaba_chinese_e-commerce

नई दिल्ली : चीन की अलीबाबा ई-कॉमर्स कंपनी की सहयोगी कंपनी एंट फाइनेंशियल संर्विसेज वन97 कम्युनिकेशंन में 25 फीसदी हिस्सेदारी लेंगी। वन97 पेटीम नाम से भारत के सबसे बड़े-बड़े एम-कॉमर्स प्लैटफॉर्म का सचालंन करती है। कंपनियों ने निवेश की रकम का खुलासा नहीं किया गया है। सुत्रों के मुताबिक यह निवेश3,००० करोड़ रुपए का हो सकता है। इस लिहाज से वन97 की वैल्युएशन करीब 12 हजार करोड़ बैठती है। एंट फाइर्नेशियल पहली बार किसी भारतीय कंपनी में निवेश करेगी। कंपनी चीन में सबसे बड़े ऑनलाइन भुगतान सेवा प्रदाता अलीपे का संचालन करी है। यह पेटीम को रणनीतिक एवं तकनीकी सहयोग देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *