सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में इस बार कुल तेरह छात्र-छात्राओं ने परचम लहराते हुए फर्स्ट स्थान लाया है। इसमें बिहार के आर्यन झा का नाम शामिल हैं। आर्यन को पांच सौ में से 499 अंक मिले हैं। आर्यन ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता और परिवार के लोगों को दिया है। आर्यन की माने तो अच्छे परिणाम को लेकर उनको पूर्ण विश्वास था, लेकिन ऑल इंडिया टॉपर हो जाउंगा यह सोचा ना था।
बताते चले की 12वीं के बाद 10वीं में भी बेटियों ने बाजी मारी। जहां 90.14 फीसदी छात्र उत्तीर्ण रहे वहीं 92.45 फीसदी छात्राओं ने सफलता हासिल की है। इस तरह लड़कियों ने 2.31 प्रतिशत के अंतर से लड़कों से बाजी मार ली।