उपन्यासकार कपिल इशापुरी ने अदालत में एक याचिका दायर कर कहा है कि 2013 के प्रकाशित मेरे उपन्यास फरिश्ते से फिल्म ‘पीके’ की कहानी के कई अंश लिए गए हैं, जो सीधे-सीधे कॉपीराइट का मामला बनता है। याचिकाकर्ता कपिल इशापुरी ने एक करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग भी की है। इस मामले में हाईकोर्ट अब 16 अप्रैल को सुनवाई करेगा। इससे पहले ‘पीके’ के निर्मात राजकुमार हिरानी, निर्देशक विधू विनोद चोपड़ा को दिल्ली हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है।
फिल्म ‘पीके’ की कहानी के कई अंश कपिल इशापुरी के उपन्यास से चुराया गया।
