अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट
बिहार यूथ बिल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष व पटना ग्रीन हाउसिंग के सीएमडी श्री भूषण कुमार सिंह बबलू के पैतृक गांव रघवा छपरा थाना सरैया जिला मुजफ्फरपुर में 8 फरवरी से 12 फरवरी तक पंच दिवसीय पंचमुखी महावीर मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें आज 8 मार्च को हजारों की तादाद में श्रद्धालु भक्त कलश यात्रा में भाग ले रहे हैं। साथ ही साथ देशभर के संत महात्माओं को इस महायज्ञ में भाग लेने के लिए बुलाया गया है।
महायज्ञ के दौरान 10 मार्च 2019 रविवार की संध्या 7:00 बजे से भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें भोजपुरी भक्ति सम्राट के विजेता गोलू राजा चर्चित गायिका सुरुचि सिंह भोजपुरी सुपरस्टार गायिका अमृता दिक्षित भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव भोजपुरी छोटे पर्दे के उभरते कलाकार और गायक कुंदन तिवारी तथा बलिया की चर्चित भक्ति नृत्य मंडली अपनी प्रस्तुति देगी। 12 मार्च 2019 मंगलवार संध्या 7:00 बजे से भोजपुरी के सुपरस्टार गायक और नायक रितेश पांडे भोजपुरी की गायिका अंतरा सिंह प्रियंका गायक सोनू सिंह भक्ति जागरण नृत्य मंडली अपनी प्रस्तुति देगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन अरनव मिडिया एंड इंटरटेनमेंट के द्वारा किया गया है.