– हर्षित हुये अल्पसंख्यक छात्रावास के छात्र
– ब्रावो फार्मा के CMD राकेश पांडेय की एक और सराहनीय कदम
– श्री पांडेय की हो रही चहुँओर प्रसंशा
मोतिहारी, पूर्वी चंपारण : स्थानीय अल्पसंख्यक छात्रावास में ई-लाइब्रेरी लगाने के लिये ब्रावो फार्मा को जिला अल्पसंख्यक कार्यालय द्वारा स्वीकृति मिल गई है। इसके लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी शशिभूषण तिवारी ने पत्र भेज ब्राबो फार्मा के सीएमडी राकेश पांडेय को सूचित करते हुए हर्ष व्यक्त किया है।
– ई-लाइब्रेरी से होगा छात्रों का शैक्षणिक विकास : राकेश पांडेय
ई-लाइब्रेरी की स्थापना से छात्रों में शैक्षणिक विकास का दर बढ़ेगा। उक्त बातें कहते हुए श्री पांडेय ने बताया चंपारण को स्वक्ष, स्वस्थ, सुंदर व शिक्षित करना मेरा मेरा लक्ष्य है।
– ई-लाइब्रेरी की स्वीकृति से छात्रों में हर्ष का माहौल : अज्जिमुल्लाह
अल्पसंख्यक छात्रावास के छात्र नायक मो. अज्जिमुल्लाह ने बताया कि ई-लाइब्रेरी की स्वीकृति से सभी छत्रों में हर्ष का माहौल है। समाज सेवा के लिए समर्पित ब्रावो फार्मा के सीएमडी राकेश पांडेय के द्वारा किए गए इस पुनीत कार्य की जितनी भी प्रसंशा की जाए कम होगी। इससे पूर्व जिले के एक वरीय नेता द्वारा लाइब्रेरी को दुरुस्त करने के लिए वादा किया गया। लेकिन वह हवाहवाई साबित हो कर रह गई। श्री पांडेय एक बेहद जिंदादिल इंसान हैं। जिले के सभी अल्पसंख्यक छात्रों को श्री पांडेय पर गर्व है।