रिपोर्ट-सुबोध कुमार।
रक्सौल: 47 वी वाहिनी द्वारा नथुनी दुर्गा हाई स्कूल में आयोजित सामाजिक चेतना अभियान का समापन श्री प्रियव्रत शर्मा कार्यवाहक कमांडेंट और श्रीमती मधु शर्मा संदीक्षा अध्यक्षा के कर कमलों द्वारा स्कूली छात्रों में पुरुस्कार वितरण , ग्रामीणों में कम्बल वितरण , इत्यादी वितरीत कर किया गया । सामाजिक चेतना अभियान का उदघाटन श्री प्रमोद कुमार पर्यटन मंत्री बिहार सरकार के कर कमलों द्वारा डीप प्रज्वलन, वृक्षारोपण , सांस्कृतिक कार्यक्रम , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता अभियान , कम्बल वितरण कर किया गया था। इसी क्रम में विभिन्न स्कूली छात्रों और छात्राओ के बीच दौड़ प्रतियोगिता, लंबी कूद, वॉलीबॉल, कबड्डी, पेंटिंग प्रतियोगिता, रस्सा कस्सी इत्यादी प्रतियोगिता कराई गई और उन्हें पुरूस्कृत किया गया। सैकड़ो स्कूली छात्र छात्राओं के बीच पेन पेंसिल चॉकलेट जॉमेट्री बॉक्स, स्केच पेन, स्कूल बैग, नोट बुक डायरी जिन सभी पर SSB मोनोग्राम अंकित है वितरण किया गया । बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए जागरूक करने और मानव तस्करी की रोकथाम के लिए सैकड़ो स्कूली बच्चो के बीच रैली निकाली गई ।