पटना: राजद प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े बेटे विधायक तेजप्रताप यादव पार्टी व राजनीति में कद अपना बढ़ाने के लिए तरह-तरह की कवायद में जुटे हैं। उन्होंने रविवार को प्रदेश कार्यालय में जमीन पर दरी बिछाकर जनता दरबार लगाया। तेजप्रताप ने मीडिया से बातचीत में खुद को गरीबों का नेता और विरोधियों को वीवीआईपी नेता बताया। कहा कि गांव-देहात से लोग शिकायत लेकर आते है तो कुर्सी पहले से ही भरी होती है। इसलिए हमने हर रविवार जमीन पर जनता दरबार लगाने का निर्णय लिया है। गौरतलब है कि लालू प्रसाद भी मुख्यमंत्री बनने के बाद जमीन पर दरी पर दरबार लगाते थे। खुद कुर्सी लगाकर बैठते थे।
गर्दनीबाग थाने को किया फोन
खुद को जदयू की महिला वाहिनी की सक्रिय सदस्य बताने वाली गर्दनीबाग निवासी फौजिया रानी फरियादी बनकर जनता दरबार में पहुंची। उन्होंने आरोप लगाया कि दो साल पूर्व तलाक के बावजूद पति उनको परेशान कर रहे हैं। शिकायत के बाद भी फुलवारीशरीफ और गर्दनीबाग थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो रही है। तेजप्रताप ने गर्दनीबाग थाना प्रभारी को फोनकर प्राथमिकी दर्ज करने को कहा।