मसौढ़ी: शनिवार को आर्यभट्ट चेतना मंच के सदस्यों द्वारा भगवानगंज थाना परिसर मे मंच के उपाध्यक्ष ई० नन्द किशोर के अध्यक्षता में निवर्तमान थानाध्यक्ष पंकज कुमार जी को सम्मान एवं वर्तमान थानाध्यक्ष जितेंद्र राम को अभिनन्दन पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर किया गया । इस समारोह में गरिमामयी उपस्थित अध्यक्ष डॉ एमके मंगल ,कोषाध्यक्ष दिपक शर्मा, अभिमन्यु पटेल, अनिल कु मिट्ठू , टुनटुन शर्मा, श्याम प्रसाद, टुटू शर्मा, वासुकी नाथ केसरी, ललित प्रसाद, मोनु पटेल, संजय मिस्त्री इत्यादि लोगों ने भाग लिया।
मसौढ़ी: थाना प्रभारियों का विदाई और स्वागत समारोह का आयोजन ।
