पटना: फतुहा स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में सोमवार को ‘शराबबन्दी व नशा उन्मूलन जन-जागरण अभियान’ के दौरान बीएमपी डीजी गुप्तेश्वर पांडेय का भव्य स्वागत किया गया । वरिष्ठ पत्रकार अरुण कुमार पांडेय और पटना के ग्रामीण एसपी आनन्द कुमार कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे ।

सभा की अध्यक्षता उच्च माध्यमिक विद्यालय फतुहा के प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार सिंह और मंच संचालन विद्यालय के सहायक शिक्षक अजय कुमार तिवारी ने की । इस अवसर पर विद्यायल के सभी छात्र सहित शिक्षक भी मौजूद थे । डीजी बीएमपी गुप्तेश्वर पांडेय ने मुख्य रूप से छात्र-छात्राओं को नशा के गलत लत प्रति सजग करते हुए कहा कि कोई भी नशा मानवीय विवेक को खत्म कर समाज में वह सब कुछ करने को विवश करती है जिससे समाज में हानि हो ।

इससे न सिर्फ हमारा आचरण दूषित होता है । बल्कि हमारी प्रतिष्ठा का क्षरण भी होता है । नशा की वजह से हम विवेक शून्य हो जाते हैं, हमारी बुद्धि कमजोर पड़ जाती है और मानवीय मर्यादा तार-तार हो जाती है । बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने मन को नियंत्रित रखते हुए बुद्धि के स्तर को ऊंचा उठाने का अद्भुत सूत्र भी दिया । अंत में उन्होंने सभास्थल पर उमड़ी जन सैलाब को जागरूक करते हुए बिहार को नशामुक्त बनाने की शपथ भी दिलवाई ।

सभा को वरिष्ठ पत्रकार अरुण कुमार पांडेय, पटना के ग्रामीण एसपी आनन्द कुमार, प्रेम यूथ फाऊंडेशन के अध्यक्ष प्रेम कुमार आदि गणमान्य लोगों ने संबोधित किया ।इस अवसर पर विगत 20-21 दिसम्बर को एससीईआरटी पटना में आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम स्थान लानेवाली उच्च माध्यमिक विद्यालय के नवम वर्ग की छात्रा शीतल रानी और कोमल कुमारी को भी पुरस्कृत किया गया। साथ ही उनकी गाईड संजोगिता और चांदनी कुमारी को भी अंगवस्त्र से सम्मानित किया । मुख्यअतिथि डीजीपी बीएमपी बिहार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान के लिए लगभग दर्जन भर व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो प्रदानकर सम्मानित किया गया ।
