रिपोर्ट- सुबोध कुमार
रक्सौल: बुधवार को दो मोबाइल चोर युवक विनय साहनी पिता बुढाई साहनी जीतपुर बारा जिला नेपाल का निवासी है वही कन्हैया साह तुरहा पिता ध्रुव साह तुरहा बीरगंज पर्सा नेपाल का निवासी बताया जा रहा है। इसकी जानकारी देते हुए रक्सौल थाना एएसआई आ डी पासवान ने बताया कि यह दोनों मोबाइल चोर को हम लोगों ने गुप्त सूचना के आधार पर रेलवे गुमटी के समीप पकड़ा है जिसके पास से मोबाइल भी बरामद की गई है। यह लोग भीड़भाड़ का सहारा लेकर इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं । जिसके ऊपर कानूनी प्रक्रिया कर मोतिहारी जेल भेज दिया गया है।
