भारत की आजादी के 71 साल पूरे होने के अवसर देश के विभिन्न भागों से झंडोतोलन की खबरें आ रही हैं। इसी क्रम में पटना के अनिसाबाद के सीएससी सेन्टर पर सीएससी के स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर मुदित मणि ने झंडोतोलन कर राष्ट्र ध्वज को सलामी दिया।
इस दौरान सीएससी टीम ने वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी चलाया। झंडोतोलन के पश्चात सीएससी के राज्य परियोजना प्रबन्धक मुदित मणि ने सभी देशवासियों को आजादी की 72वीं वर्षगांठ की शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि देश की आजादी के लिए जिन महापुरूषों ने अपनी जान दी है उस देश की प्रतिष्ठा बचाये रखना हम सभी का कर्तव्य है। वृक्षारोपण के माध्यम से हम अपनी नयी पीढ़ी को यह संदेश देना चाहते हैं कि प्राकृतिक संपदा को बचाकर हम अगली पीढ़ी के भविष्य को सुरक्षित कर रहे हैं।
इस अवसर पर जिला प्रबन्धक कुमार रौशन ने सीएससी के विभिन्न सेवाओं की की जानकारी देते हुए कहा कि पटना जिले में हजार से अधिक सीएससी सेन्टर कार्य कर रहे हैं, जो सरकार की विभिन्न योजनाओं को लोगों तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएँ भी दी।
इस अवसर पर सीएससी संचालक स्नेहा, कुन्दन, मुकेश और रितुराज प्रमुख रूप से उपस्थित थें।