पटना नर्मदेश्वर लाल प्रमंडलीय आयुक्त ने नये साल के पहले दिन सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम का निर्देश जिलाधिकारी एवं एसपी को दिया है | सुरक्षा व्यवस्था के दौरान इस बात का ध्यान रखा जाये कि जनता को किसी किस्म की असुविधा न हो |
श्री लाल ने कहा कि नववर्ष पर जिला स्तर पर कंट्रोल रूम को पूर्ण सजग और सतर्क रखा जाये | होटल प्रबंधनों को साफ निर्देश दिया जाये कि उनके होटल में नशे के चलते कोई समस्या या अशोभनीय घटना की आशंका होने पर तुरंत कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दें | पिकनिक मनाने के लिए गंगा दियारा जानेवाले लोगों की सुरक्षा के साथ ही नावों की ओवरलोडिंग पर नियंत्रण रखने का निर्देश भी दिया गया है | सामान्य विधि-व्यवस्था की समीक्षा करते हुए प्रमंडलीय आयुक्त ने निर्देश दिया कि अपने जिले के प्रमुख विवादास्पद मामलों की सूची बना कर उसके निराकरण तक लगातार उसकी समीक्षा करें | जिला कंट्रोल रूम हमेशा कार्यरत रहे तथा उसका फोन नंबर आम जनता के बीच फैलाएं जाए |