पटना। पटना हाफ मैराथन में पटनावासी तथा बिहारवासी सहित देश विदेश के 9000 प्रतिभागियों एवं विशिष्टï व्यक्तिअयों ने उत्साह से भाग लिया। डीएम डा चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि मैराथन रुट काफी रमणीक तथा मनमोहक था।
नवनिर्मित जेपी गंगापथ पर इस बार का खास आकर्षण था। अंतर्राष्टï्रीय आयोजकों एवं प्रतिभागियों द्वारा काफी सरहाना की गयी। हाफ मैराथन में पुरुष वर्ग में कोच डेविड कैमुताई को प्रथम, हरि सिंह को द्वितीय तथा संदीप को तीसरा स्थान मिला है। वहीं हाफ मैराथन की महिला वर्ग में प्रजाक्ता गोडबोले को प्रथम, रिचा भदौरिया को द्वितीय तथा उजाला उजाला को तृतीय स्थान मिला है।
इसके अलावा 5 किलोमीटर पुरुष में रितिक बालयान तथा महिला वर्ग में संध्या यादव ने पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं 10 किलोमीटर के पुरुष वर्ग में प्रशांत पी को प्रथम तथा महिला में डिंपल सिंह को प्रथम पुरस्कार मिला है।