न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सातवें सदस्य को कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद इस सातवें सदस्य को क्वारंटाइन से निकालकर कोरोना वायरस संक्रमित सदस्यों के साथ आइसोलेशन में शामिल किया जाएगा।
14 दिन के पृथकवास के तीसरे दिन यानी शुक्रवार को हुई जांच में यह संक्रमित मिला। न्यूजीलैंड के नियमों के मुताबिक आइसोलेशन में रह रहे लोगों की तीसरे और 12वें दिन जांच होती है। न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी रोजाना मेडिकल रिपोर्ट में सातवें कोरोना वायरस मामले की जानकारी दी।
सातवें सदस्य को शुक्रवार को हुए खिलाड़ियों और अधिकारियों के कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है। आइसोलेशन के तीसरे दिन सभी खिलाड़ियों और सदस्यों का कोरोना टेस्ट हुआ था, जिसमें एक सदस्य पॉजिटिव पाया गया
पाकिस्तान की टीम को न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय से आखिरी चेतावनी भी मिल चुकी है, क्योंकि पहले ही दिन खिलाड़ियों ने कई प्रोटोकॉल तोड़ दिए थे। पाकिस्तान की टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला टी20 मैच 18 दिसंबर को खेला जाएगा। बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम को कीवी टीम के खिलाफ आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी भाग लेना है।