7 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन पुनर्बहाल

पटना। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से संचालित की जाने वाली पूर्व में स्थगित की गई 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन पुनर्बहाल किया जा रहा है।

05215 मुजफ्फरपुर नरकटियागंज स्पेशल, 05216 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर स्पेशल,03243 पटना भभुआ रोड (वाया गया) स्पेशल, 03249 पटना भभुआ रोड (वाया आरा) स्पेशल,03250 भभुआ रोड-पटना (वाया आरा) स्पेशल,03234 दानापुर राजगीर स्पेशल,03233 राजगीर-दानापुर स्पेशल, 03303 धनबाद-रांची स्पेशल, 03388 धनबाद-हावड़ा स्पेशल का परिचालन 24 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन किया जाएगा ।

03304 रांची-धनबाद स्पेशल,03387 हावड़ा-धनबाद स्पेशल,03244 भभुआ रोड-पटना (वाया गया) स्पेशल का परिचालन 25 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन किया जाएगा ।

पटना से श्वेता की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *