दुनियाँ
आज आपको लेकर चल रहे हैं दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर के विजुअल आर्ट गैलरी में जहाँ क्यूरियस चार्म की प्रदर्शनी लगी हुई है जो 4 अप्रैल तक चलती रहेगी.
फूल और जानवर सदियों से मानव पर्यावरण के प्राकृतिक निवास का एक उपयोगी हिस्सा रहे हैं.
कलाकार के पास कलाकृतियों को देखने का एक अद्भुत तरीका है साथ ही वह अपने द्वारा उकेरी हुई जानवरों की अंदरूनी दुनियाँ में डूब जाता है.वह एक बड़ी बिल्ली की क्रूर बगुला जैसी टकटकी और एक गिलहरी की कोमल प्यारापन को समान सहजता से सामने लाती है.इसे आप तस्वीरों में बड़े ही साफ रूप से देख सकते हैं.
एक स्व-सिखाई गई कलाकार और रेडियोलॉजिस्ट, डॉ. सुषमा महाजन ने हमारे प्राकृतिक आवास, वनस्पतियों, जीवों और आसपास की वास्तुकला की अपनी कलात्मक व्याख्या को अभिव्यक्ति देने के लिए वाटर कलर का चयन किया है.
उनका संग्रह अद्वितीय निर्माण और कला गैलरी द्वारा प्रस्तुत किया गया है.क्यूरेटर अल्का पांडे बताती हैं कि सुषमा जी एक प्रशिक्षित रेडियोलॉजिस्ट होने के बावजूद, पेंटिंग के प्रति उनके जुनून ने उनके पेंट को विचारोत्तेजक बना दिया है जो पक्षियों और स्तनधारियों को स्थायी पारिस्थितिक परिवेश में मनुष्यों के साथ मौजूद दिखाते हैं.
तो चलिए आप भी अपनी आँखों से इसका रसपान कीजिये और लीजिए लुत्फ सुषमा जी के कलाकृतियों का.
यहाँ पहुँचना बहुत आसान है.
बस स्टैंड है लोदी गार्डन या लोदी कॉलोनी सेक्टर 18.जहाँ से बस संख्या 588 , 794 , 502 , 47 गुजरती है.
मेट्रो स्टेशन जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम या जोरबाग भी है.