पटना, इन्द्रप्रस्थ एजुकेशनल रिसर्च एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से 61 विभूतियों को ‘ग्लोबल राइजिंग स्टार अवार्ड 2021’ से सम्मानित किया
गया।
राजधानी पटना के बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज में हाल ही में ‘ग्लोबल राइजिंग स्टार अवार्ड 2021’ का आयोजन किया गया था, जहां अलग-अलग क्षेत्र में उल्लेखनीय योगादन देने वाली 61 विभूतियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कला, संस्कृति एवं युवा विभाग मंत्री आलोक रंजन झा समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
इस अवसर पर इन्द्रप्रस्थ एजुकेशनल रिसर्च एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष काजल यादव ने बताया कि उनकी संस्थान की ओर से वैसे लोगों को सम्मानित किया जाता है, जिन्होंने समाज में अपने काम की बदौलत अपनी विशेष पहचान बनायी है।उन्होंने कहा कि विभिन्न हिस्सों एवं क्षेत्रों में कई लोग अपने स्तर पर निस्वार्थ भाव से काम कर रहे हैं। उन्हीं लोगों को प्रोत्साहित एवं करने और समाज के लिए किये जा रहे उनके सराहनीय काम को सम्मान देने के लिये ‘ग्लोबल राइजिंग स्टार अवार्ड 2021’ का आयोजन किया गया।