विशेष अभियान में पकड़े गए 58 टिकट दलाल

पटना। पूर्व मध्य रेल द्वारा त्योहार के मौसम में यात्रियों को आसानी से यात्रा टिकट प्राप्त हो सके इसके लिए पूजा स्पेषल ट्रेनों के परिचालन सहित अन्य कई कदम उठाए गए हैं । रेल सुरक्षा बल द्वारा ऑपरेषन उपलब्ध’ के तहत् टिकटों की अवैध खरीद-बिक्री पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से सख्ती बरतते हुए सभी मंडलों में रेल टिकटों की कालाबाजारी व टिकट दलालों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इसी कड़ी में रेल सुरक्षा बल द्वारा पूर्व मध्य रेल के सभी मंडलों में 11 अक्टूबर को रेल टिकटों की कालाबाजारी में लिप्त टिकट दलालों, आईआरसीटीसी के एजेन्टों व ट्रेवल एजेन्सी के विरूद्व विशेष छापामारी अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान एक दिन में टिकट दलाली के कुल 55 मामले दर्ज करते हुए 58 टिकट दलालो को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कानूनी कारवाई की गई।

गिरफ्तार टिकट दलालों से आगे की अलग-अलग तिथि के लिए बुक किए गए 1 लाख 64 हजार मूल्य का 94 यात्रा टिकट जबकि पूर्व की यात्रा तिथि के लिए बुक हुए लगभग 23.5 लाख मूल्य का 1650 यात्रा टिकट बरामद किया गया है।

Related posts

Leave a Comment