पटना- स्वास्थ्य प्रबोधन एवं स्वास्थ्य परीक्षण में 55 लोंगो ने लिया हिस्सा, आरोग्य भारती ने किया नि:शुल्क कार्यक्रम आयोजित

पटना। रविवार को आरोग्य भारती, दक्षिण बिहार प्रांत के पटना महानगर के द्वारा राजेंद्रनगर गोलम्बर के पास सेवा बस्ती में वृक्षारोपण, स्वास्थ्य प्रबोधन एवं स्वास्थ्य परीक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में महानगर के सभी महानुभाव उपस्थित हुए।

स्थानीय सेवा बस्ती के कुल 55 लोगों का ब्लडप्रेशर, शुगर तथा दांत इत्यादि की जांच की गयी।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने स्वास्थ्य रहने के लिए जीवन शैली में बदलाव पर जोर दिया। वक्ताओं ने कहा कि अपने जीवन शैली में बदलाव लाकर विभिन्न बीमारियों से बच सकते हैं।
गौरतलब है कि संगठन के द्वारा आम लोंगो में जागरूकता लाने के लिए नि:शुल्क इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार, प्रांतीय सचिव डॉ गुरु शरण पाल, डॉ नरेश प्रियदर्शी, डॉ वेंकटेश तिवारी, डेंटल सर्जन डॉ केशव, डॉ अरविंद मिश्रा, कोषाध्यक्ष भार्गव जी, सह कोषाध्यक्ष सच्चिदानंद, शिक्षाविद मधुप मणि “पिक्कू” समेत कई लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनेक स्वयंसेवकों के साथ प्रमुख रूप से दक्षिण बिहार प्रांत के संघचालक राजकुमार जी भी उपस्थित हुए।

Related posts

Leave a Comment