खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र में पचास सीएससी कैडेट की होगी बहाली

खोदावंदपुर बेगूसराय कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में सीएससी कैडेट की बहाली को लेकर प्रखंड के भी एल ई ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए किया डिजिटल बैठक। सरकारी एवम अर्ध सरकारी योजना को डोर टू डोर पहुंचाने के लिए इस साल 20 लाख लोगों की भर्ती होगी. सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज की योजना CSC में बड़े पैमाने पर भर्ती की है. इन युवाओं को सरकारी योजना को आगे बढ़ाने में मदद के लिए भर्ती किया जाएगा.

सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज लि. के CEO दिनेश त्यागी के मुताबिक देशभर में CSC की संख्या 4 लाख है. ये केंद्र छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में कई सरकारी और दूसरी सेवाएं देने में लोगों की मदद करते हैं. हमारी योजना हरेक CSC में 5 डिजिटल कैडेट की नियुक्ति करने की है. ये कैडेट लोगों को उनके घर के दरवाजे पर सभी सेवाएं देंगे.

इसके अलावा ये ग्रामीण ई-स्टोर (E Store) और किसान ई-मार्ट (Kisan E mart) के लिए डिलिवरी एजेंट के रूप में काम करेंगे और CSC को सरकार और अन्य एजेंसियों के लिए विभिन्न सर्वे करने में मदद करेंगे.
इन पदों के लिए कैडेट के पंजीकरण का काम 1 महीने में पूरा होने की उम्मीद है. उसके बाद उनकी नियुक्ति और वेरिफिकेशन शुरू होगा. इन कैडेट्स को सीएससी में उनके काम के आधार पर पेमेंट किया जाएगा. डिजिटल कैडेट घर-घर जाकर सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी देंगे. इसके अलावा वे अन्य बी2सी सेवाओं और सीएससी की डिलिवरी करेंगे.
सीएससी संचालक ऋषभ कुमार राय ने बताया कि खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी सीएससी सेंटर पर पांच – पांच कैडेट की बहाली होगी। ये कैडेट सरकार के द्वारा चलाए जा रहे सभी कार्यक्रम को पंचायत वासियों के घर घर तक पहुंचाने का काम करेंगे।जैसे बैंकिंग सेवा, किसान संबंधित, कानूनी सलाह, बिजली बिल कलेक्शन, डिजिटल शिक्षा, बीमा तथा ई ग्रामीण स्टोर में उपलब्ध प्रोडेक्ट को आम जनों तक पहुंचाएंगे।
वहीं जिला प्रबंधक राधेश्याम कुमार ने बताया कि अगस्त माह तक प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में ई ग्रामीण स्टोर सुचारू रूप से काम करने लगेंगे तथा अब वो दिन दूर नहीं पंचायत वासियों को घर बैठे ही ई कॉमर्स जैसी सुविधाएं अब पंचायत के लोगो को भी मिलने लगेगी लोग घर बैठे ही स्मार्ट फोन में गूगल प्ले स्टोर से ई ग्रामीण स्टोर ऐप इंस्टॉल कर सामान का ऑर्डर बुक कर सकते हैं और उन्हें सीएससी कैडेट के द्वारा उनके घर तक सामान पहुंचाया जाएगा।सामानों की खरीदारी के लिए उन्हें अब घर से बाहर निकलने की आवश्कता नहीं है।

कैडेट को अप्लाय करने के लिए अपने निकटम सीएससी सेंटर पर जाना होगा ।एवं जो जरूरी दस्तावेज है उन्हें वहां जमा करना होगा।
वहीं सभी सीएससी संचालकों ने बताया कि पांच अगस्त तक कैडेट बहली के लिए दस्तावेज जमा लिए जाएंगे । इस डिजिटल बैठक में सीएससी संचालक रंजीत रंजन, अभिषेक कुमार, सोनू, सुनील कुमार, गणेश कुमार, पंकज कुमार मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment