तीन दिवसीय राज्यस्तरीय प्रदर्शनी सह व्यापार मेला 13 सितंबर से गांधी मैदान में

केन्द्रीय एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी करेंगे मेला का उद्घाटन

पटना : भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत एमएसएमई-विकास कार्यालय, पटना द्वारा उद्योग विभाग, बिहार सरकार के सहयोग से पी एम विश्वकर्मा लाभार्थियों के लिए तीन दिवसीय प्रदर्शनी-सह-व्यापार मेला का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला 13 सितंबर से 15 सितंबर तक पटना के गाँधी मैदान में आयोजित किया जाएगा । उक्त बात की जानकारी पटना एमएसएमई-विकास कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए एमएसएमई पटना के संयुक्त निदेशक सी एस एस राव ने दी । उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में कार्य करने वाले परम्परागत कारीगरों और शिल्पकारों को तकनीकी, आर्थिक एवं विपणन के दृष्टिकोण से सुदृढ़ करना है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन जीतन राम मांझी, केन्द्रीय मंत्री, भारत सरकार, एमएसएमई मंत्रालय के द्वारा किया जाएगा। वहीं एमएसएमई पटना के सहायक निदेशक संजीव कुमार वर्मा ने कहा कि पी एम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत 18 संकायों (बढ़ई, सुनार, गुड़िया एवं खिलौना निर्माता, नाव निर्माता, कुम्हार, मछली पकड़ने का जाल निर्माता, मालाकार, लोहार, मूर्तिकार (पत्थर तराशने वाला), धोबी, राजमिस्ती, मोची (चर्मकार) / जूता कारीगर, नाई, दर्जी, ताला बनाने वाला, अस्तकार, हथौड़ा, टूल किट निर्माता एवं टोकरी / चटाई / झाडू निर्माता बुनकर) में काम करने वाले चयनित पात्र लाभार्थी, कौशल प्रशिक्षण एवं रू 3000/- मानदेय, रू 15000/- तक की टूल किट तथा कुल 3 लाख रूपये (क्रमश रू 1 लाख एवं 2 लाख) 5 प्रतिशत रियायत ब्याज दर पर ऋण के रूप में प्राप्त कर सकेंगे। जबकि अन्य सहायक निदेशक संजीव आजाद एवं सुनील कुमार अग्निहोत्री ने बताया कि इस प्रदर्शनी में योजना से जुड़े विभिन्न कार्यालय जैसे – बैंक, राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम, खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग, जन सेवा केंद्र आदि अपने विभाग की योजनाओं एवं प्रदत सुविधाओं की विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे। पी एम विश्वकर्मा योजना का लाभ लेने के लिए नए अभ्यर्थी जनसेवा केन्द्र के स्टॉल पर अपना पंजीकरण करा सकते है। इस अवसर पर विश्वकर्मा लाभार्थियों को देय 18 संकायों की टूल किट भी प्रदर्शित की जाएगी। प्रदर्शनी में लोगों का प्रवेश निःशुल्क रहेगा।

Related posts

Leave a Comment