पटना-370 धारा खत्म की जोरदार स्वागत

पटना में आज जेपी गोल्बमर से 370 फिट तिरंगा के साथ जुलस को निकाला गया।मंगल पांडे, नितिन नवीन, दीपु चंद्रवंशी,उपमहापौर संजय कुमार ने बढ़ चढ़ कर कई लोगो ने हिस्सा लिया।
आज कश्मीर को 370 और 35 अ की आज़ादी के बाद पटना में 370 फ़ीट तिरंगा यात्रा निकाला गया जो जे पी गोलंबर से सुरु हो कर कारगिल चौक तक चला जिसमे भाजपा के कई मंत्री ,विधायक पूर्व महापौर एवं कई नेतागण शामिल हुए।

युवा मोर्चा अध्यक्ष सह सदस्ता प्रभारी विश्विद्यालय मंडल
दीपू चन्द्रवंशी
