अनाधिकृत रूप से वैक्यूम काटने वाले 34 गिरफ्तार

पटना। यात्री सुविधा एवं सुरक्षा पूर्व मध्य रेल के दानापुर मंडल की प्राथमिकता में सर्वोपरी है। गाडिय़ों के अनियमित परिचालन में एक सबसे बड़ा कारक अवैध रूप से जंजीर खींचना व वैक्यूम कर गाडिय़ों का रोकना है। 16 मई से 18 मई के बीच अनाधिकृत रूप से वैक्यूम कर गाड़ी रोकने के जुर्म में  दानापुर मंडल के विभिन्न रेल खंडो में चौंतीस व्यक्तियों को रेलवे सुरक्षा बल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पकड़ा गया।

इस तरह की अवैध रूप से गाडिय़ों को रोकने से रेल परिचालन के समय पालन में कठिनाई के साथ साथ अन्य यात्रियों को असुविधा भी होती है। रेलवे के नियमों के तहत चेन पुलिंग की सुविधा का दुरुपयोग एक कानूनन जुर्म है।  रेलवे अधिनियम की धारा 141 के तहत अगर कोई यात्री बिना किसी उचित और पर्याप्त कारण के अलार्म चेन को खींचते हैं तो उस व्यक्ति को जुर्माना या कैद या दोनों हो सकते हैं। रेल सुरक्षा बल दानापुर के द्वारा इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

Related posts

Leave a Comment