पटना। यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल की 28 जोड़ी विशेष गाडिय़ों के संचलन अवधि का विस्तार अगले आदेश तक निम्नवत् किया गया है। विस्तारित गाडिय़ों का समय, मार्ग एवं कोच संरचना पूर्ववत रहेगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड.19 के मानकों का पालन करना होगा। 03287 दुर्ग राजेंद्रनगर टर्मिनल विशेष गाड़ी, 03288 राजेंद्रनगर टर्मिनल दुर्ग विशेष गाड़ी, 03259 पटना छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस विशेष गाड़ी, 03260 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पटना विशेष गाड़ी 02395 राजेंद्र नगर टर्मिनल अजमेर विशेष गाड़ी।
02396 अजमेर राजेंद्र नगर टर्मिनल विशेष गाड़ी,03257 दानापुर आनंद विहार टर्मिनस , 03258 आनंद विहार टर्मिनस दानापुर विशेष गाड़ी,2355पटना जम्मूतवी विशेष गाड़ी,02356 जम्मूतवी पटना विशेष गाड़ी, 03255 पाटलिपुत्र चंडीगढ़ विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार कर पूर्व में अधिसूचित तिथि से अगले आदेश तक प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को चलाया जायेगा।
03256 चंडीगढ पाटलिपुत्र विशेष गाड़ी, 02363 पटना रांची विशेष गाड़ी, 02364 रांची पटना विशेष गाड़ी, 03331 धनबाद पटना विशेष गाड़ी, 03332 पटना धनबाद विशेष गाड़ी, 02351 हावड़ा राजेंद्रनगर टर्मिनल विशेष, 02352 राजेंद्रनगर टर्मिनल हावडï़ा विशेष गाड़ी, 03329 धनबाद पटना विशेष गाड़ी, 03330 पटना धनबाद विशेष गाड़ी, 03347 व 03349 बरकाकाना सिंगरौली पटना विशेष गाड़ी, 03348 व 03350 पटना बरकाकाना सिंगरौली विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार कर अगले आदेश तक प्रतिदिन चलाया जायेगा।
श्वेता / पटना