26 वीं अखिल भारतीय डाक कैरम प्रतियोगिता आज से

पटना। 26 वीं अखिल भारतीय डाक कैरम प्रतियोगिता का आयोजन बिहार पोस्टल स्पोर्टस बोर्ड द्वारा आज से दो दिसंबर तक राजधानी के पाटलिपुत्र खेल परिसर कंकड़बाग में किया जा रहा है।

उक्त बातों की जानकारी दे रहे मुख्य डाक महाध्यक्ष बिहार डाक परिमंडल किशन कुमार शर्मा ने कहा कि पांच दिवसीय इस कैरम टूर्नामेंट का शुभारंभ आज से पाटलिपुत्र खेल परिसर में किया जाएगा। समारोह की मुख्य अतिथि महिला विश्व कैरम चैंपियन रश्मि कुमारी होंगी।

इस अवसर पर स्कूली बच्चें में कैरम के प्रति रुचि बढ़ाने एवं कैरम के गुर सिखाने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। श्री शर्मा ने बताया कि इस टूर्नामेंट में पहली बार 20 डाक परिमंडलों के 181 खिलाड़ी भाग लेंगे जिसमें 50 महिला तथा 131 पुरुष होंगे। प्रतिभागियों में 20 से अधिक राष्टï्रीय स्तर व तीन अंतर्राष्टï्रीय स्तर के खिलाड़ी भाग लेंगे।

टूर्नामेंट में व्यक्तिगत एकल, संयुक्त एकल एवं टीम स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा जिसमें पुरुष एकल, महिला एकल, पुरुष संयुक्त, महिला संयुक्त, पुरुष टीम स्पर्धा व महिला टीम स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। खिलाडिय़ों की सुधिा के लिए कई कमेटियों का गठन किया गया है जिसमें रिसेप्शन, ट्रांसपोर्ट, एकोमोडेशन, टूर्नामेंट तथा मेडिकल कमेटी शामिल है। प्रतियोगिता में विजेताओं के निर्णय के लिए एक चीफ रेफरी तथा 34 अंपायर मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों के खाने व ठहरने की व्यवस्था खेल परिसर स्थित हॉस्टल में की गयी है।

इस कार्यक्रम का समापन दो दिसंबर को किया जाएगा जिसमें प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गो के विजेताओं को मेडल, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। विभिन्न वर्गो की स्पर्धा में विजेताओं को कुल 66 मेडल दिए जाएंगे तथा टीम स्पर्धा के लिए 6 ट्रॉफी दिए जाएंगे। इस मौके पर परिमल सिन्हा डाक महाध्यक्ष उतरी प्रक्षेत्र मुजफ्फरपुर तथा मनोज कुमार डाक महाध्यक्ष पूर्वी प्रक्षेत्र भागलपुर सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment