स्वास्थ्य शिविर में 158 रेलकर्मियों की हुई जांच

पटना। पटना जंक्शन के आरपीएफ (रेल सुरक्षा बल) पोस्ट पर शनिवार को नि:शुल्क होमियोपैथी स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इसमें आरपीएफ व रेल सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) के जवानों व अधिकारियों के स्वास्थ्य की जांच की गयी।

रोटरी पटना की ओर से आर ब्लॉक में संचालित होमियोपैथी क्लिनिक के डॉक्टर व स्टाफ की टीम ने करीब 158 लोगों के ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, वजन सहित अन्य जांच किये। कई लोगों को जरूरी दवाइयां भी वितरित की गयी।

रोटरी पटना होम्योपैथिक क्लिनिक के चेयरमैन व पूर्व अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि दो डॉक्टरों की टीम ने स्वास्थ्य की जांच की। शिविर में डॉ. राम अयोध्या ठाकुर एवं डा. अरविंद कुमार सिंह ने सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक जांच के बाद आवश्यक सलाह दी। डॉक्टरों ने आरपीएफ कर्मियों को सामान्य रूप से तनाव कम करने की सलाह दी तो, बीमारियों से बचने के भी उपाय बताये।

आरपीएफ के अलावा आरपीएसएफ के कर्मियों में स्वास्थ्य जांच को लेकर काफी उत्साह देखा गया। जंक्शन के आरपीएफ प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि पिछले एक दशक में पहली बार जवानों व अधिकारियों के लिए इस तरह का शिविर लगा है। उन्होंने कहा कि शिविर में प्रभारी से लेकर सब इंस्पेक्टर, एएसआई व हवलदार तथा सिपाही की एक जगह जांच होने से आपस में प्रेम बढ़ेगा।

उन्होंने रोटरी को इस तरह के शिविर का आयोजन भविष्य में भी करने की सलाह दी। मौके पर आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार, के के कनक, क्लब के सचिव अजीत कुमार, सीबी शर्मा, रमेश चंद्र, अनुज राज, मंजूषा कुमारी समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment