पटना। स्थानीय समस्या को लेकर ईसीआरकेयु पटना शाखा 14 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व शाखा के शाखा सचिव संतोष कुमार सिंह ने किया। इस प्रदर्शन में महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव, जी एस एस डी मिश्रा, बिन्दु कुमार, शाखा अध्यक्ष सुभाष चन्द्र सिंह, बिजय कुमार, निरज कुमार, रोहित कुमार ,गौतम कुमार, आर एल झा, मुकेश, दिलीप, मीडिया प्रभारी ए के शर्मा उपस्थित थे।
प्रदर्शन कर रहे सदस्यों ने अपनी मांगों के बारे में बताया कि रेल आवास के आवंटन असंवैधानिक तरीके से किये गये है। जिसे तुरन्त रद्द की जाय कमिटी बुलाकर वरीयता और पुल के अनुसार आवंटित किए जाए । आरक्षण कार्यालय एवं बुकिंग कार्यालय में छत से पानी टपकता है जिसके कारण कई सामान खराब हो रहा है । टी टी ई कार्यालय में कोई भी बाथरूम नहीं है । इसके अलावा कई अन्य मांग भी है जिसके लिए प्रदर्शन किया गया है।
श्वेता / पटना