फ्रंटलाइन वर्कर का 100 प्रतिशत और 54 प्रतिशत व्यस्क आबादी का हुआ वैक्सीनेशन

PATNA, JUL 24 (UNI)- People being given COVID-19 vaccine dose at SKM hall in Patna on Saturday. UNI PHOTO-46U

देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 66 करोड़ के पार पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 54 प्रतिशत व्यस्क आबादी को कोरोना से बचाव का टीका दिया जा चुका है। जबकि 16 प्रतिशत व्यस्क आबादी ने वैक्सीन की दोनों खुराक ले ली है।

फ्रंटलाइन वर्कर का 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में सचिव राजेश भूषण ने बताया कि 99 प्रतिशत हेल्थ केयर वर्कर ने वैक्सीन की पहली डोज ले ली है और 84 प्रतिशत ने दोनों डोज ले ली है। इसी तरह फ्रंटलाइन वर्कर का 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन किया जा चुका है। 80 प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्कर्स ने वैक्सीन की दोनों खुराक ले ली है।

तीन राज्यों में 100 प्रतिशत व्यस्क आबादी ने लगवाया टीका

देश के दो राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेश में 100 प्रतिशत व्यस्क आबादी को टीका लग चुका है। इसमें हिमाचल प्रदेश, दादरा नगर हवेली और सिक्किम शामिल है। इनमें 32 प्रतिशत आबादी ने टीके की दोनों डोज ले ली है।
इसी के साथ देश के 5 राज्य व केन्द्र शासित प्रदेशों में 85 प्रतिशत व्यस्क आबादी ने कोरोना का एक टीका लगवा लिया है। इनमें मिजोरम, लक्षद्वीप, दमन- दीव, त्रिपुरा और लद्दाख शामिल है।

अगस्त में 18 करोड़ 38 लाख दी गई डोज

राजेश भूषण ने बताया कि अगस्त के महीने में कोरोना रोधी टीके की 18 करोड़ 38 लाख डोज दी गई। इस महीने में हर दिन औसतन 59.29 लाख टीके लगाए। अगस्त के अंतिम सप्ताह में प्रतिदिन 80 लाख से ज्यादा डोज लगाए और दो दिन तो एक करोड़ से अधिक टीके लगाए गए। बता दें कि देश में 16 जनवरी से विश्व का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन कार्यक्रम अनवरत जारी है।

साभार : NewsOnAir

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *