धीरज कुमार झा जिला पदाधिकारी श्री कुमार रवि ने बताया कि पटना जिला के वर्तमान में भीषण गर्मी एवं लू की स्थिति है, जिससे छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य को लेकर अभिभावक में चिंता व्याप्त है तथा दोपहर में देर तक धूप में रहने के कारण छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ रहा है।
गर्मी को देखते हुए गर्मी की छुट्टियों को प्रारंभ किया जाना आवश्यक
उक्त परिप्रेक्ष्य में गर्मी एवं लू को देखते हुए सभी विद्यालयों में होने वाली पूर्व निर्धारित गर्मी की छुट्टियों को 10 मई,2019 से ही प्रारंभ किया जाना आवश्यक प्रतीत होता है, तथा गर्मी छुट्टियों हेतु पूर्व से निर्धारित दिनों की संख्या के अनुरूप दिनांक 10 मई,2019 से दिनों की गणना करते हुए तदनुसार गर्मी के अवकाश के बाद स्कूल खोला जाना छात्र-छात्राओं के हित में आवश्यक प्रतीत होता है।
इस तरह गर्मी की छुट्टीयों में पूर्व से निर्धारित दिनों में कोई वृद्धि नही की जानी है और मात्र इसे 10 मई से प्रारंभ किया जा सकता है। जिला पदाधिकारी ने सभी विद्यालय को निर्देश दिया कि 10 मई से शुरू होने वाले ग्रीष्मकालीन अवकाश संबंधी आदेश निर्गत करे तथा दिनांक 09.05.2019 तक सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावक को सूचित करें ताकि विभिन्न विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्रा भी वर्तमान में पड़ रही भीषण गर्मी एवं लू से प्रभावित होने से बच सके
जिला पदाधिकारी ने 10 मई,2019, से सभी विद्यालयों गर्मी की छुट्टियों का आदेश
यदि किसी निजी विद्यालय द्वारा 10 मई,2019, से पूर्व ग्रीष्म अवकाश निर्धारित है तो वे तद्नुसार ग्रीष्मावकाश प्रारंभ कर सकते हैं. जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि यह आदेश पटना जिला के सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों पर लागू होगा। सभी अनुमंडल पदाधिकारी भी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत इसे अनुपालन करायेंगे।
विज्ञापन