स्वच्छता पखवाड़ा – वीएलई रूमा घोष के नेतृत्व में पटना चलाया गया स्वच्छता अभियान, सीएससी के सदस्यों ने की पटना के कृष्णा घाट की सफाई

स्वच्छ भारत अभियान के तहत मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के दुसरेे दिन भी सीएससी के तत्वावधान में शुक्रवार को वीएलई रूमा घोष ने स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान वीएलई रूमा घोष और अन्य सदस्यों ने पटना के कृष्णा घाट की सफाई की।

 

संतोष तिवारी के मार्गदर्शन और दिशानिर्देश पर पुरे राज्य में मनाया जा रहा है स्वच्छता पखवाड़ा

सीएससी के राज्य प्रमुख संतोष तिवारी के मार्गदर्शन और दिशानिर्देश पर पुरे राज्य में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है जहाँ विभिन्न जिलों में वीएलई अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता को लेकर साफ-सफाई और जागरूकता अभियान चला रहे हैं। पटना के साथ-साथ भागलपुर में भी स्वछता अभियान चलाया गया।

स्वच्छता का दिलाया गया संकल्प

स्वच्छता पखवाड़ा को लेकर सदस्यों के बीच काफी उत्साह देखा गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित राज्य परियोजना प्रबन्धक मुदित मणि ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया। इस कार्यक्रम में उनके द्वारा स्वच्छ रहने के लिए विशेष ध्यान देने के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि अपने घर के आस-पास ही नहीं, कही भी गंदगी हो वहां समुचित साफ-सफाई हो जाए इसका ध्यान देने की जरूरत है। यानि वे जहां रहें वहां स्वच्छता का वास हो। स्वच्छता जहां वास करता वहां बीमारी और संक्रमण फैलने का खतरा नहीं रहता है। खुद भी साफ रहें और औरों को भी साफ-सुथरा रहने की नसीहत दें। पूरे भारत को स्वच्छ भारत बनाने में हर एक व्यक्ति का योगदान आवश्यक है। किसी एक व्यक्ति से या अभियान पूरा नहीं हो पाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *