दिल्ली – ई-रिटेलिंग कंपनी स्नैपडील डॉट कॉम ने मंगलवार को किसान दिवस पर ‘द एग्री स्टोर’ शुरू करने की घोषणा की। इस ऑनलाइन स्टोर से किसानों को बीज, खाद सिंचाई उपकरण अथवा अन्य सामान उपलब्ध होगा। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि स्टोर का हिन्दी ऑनलाइन संस्करण भी जल्द ही शुरू किया जाएगा। इससे किसानों को चुनाव करने में आसानी होगी। स्नैपडील डॉट काम के मुख्य कार्यकारी एवं सह-संस्थापक कुणाल बहल ने कहा, ‘अब किसान केवल एक बटन दबाकर अपनी आवश्यकता के उत्पाद पा सकते हैं। यह तकनीक बाजार की ताकत है और अब हम कृषि को भी इसके दायरे में ले आए हैं।Ó उन्होंने कहा, ‘देश की करीब 70 प्रतिशत जनता कृषि क्षेत्र से जुड़ी है। इस स्टोर तक फोन से भी पहुंचा जा सकता है। मुझे पूरा विश्वास है कि यह किसानों के लिए बहुत मददगार साबित होगा।’ एग्री स्टोर के उत्पादों में बीज, खाद समेत कृषि एवं सिंचाई उपकरण सहित तमाम उत्पादों को उपलब्ध कराया जाएगा।
स्नैपडील ने किसान दिवस पर ‘द एग्री स्टोर’ शुरू की
