सौ जगहों पर कलाम साहब की पुण्यतिथि मना मोकामा ने रचा इतिहास ।

(रिपोर्ट – अनुभव)

राष्ट्रीय स्तर पर पूर्व राष्ट्रपति मिसाइलमैन स्वर्गीय ए पी जे अब्दुल कलाम सर के सपनों को जीवंत करने के उद्देश्य से प्रखंड के सौ शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक संस्थानों में उनकी पुण्यतिथि मना मोकामा ने इतिहास रच दिया। ‘काका कलाम विचार मंच’ के तत्वावधान में शुक्रवार को प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों हेमजा ,रामपुरडूमरा ,शेरपुर ,मराँची, हाथीदह ,दरियापुर ,औंटा, छतरपुरा, शिवनार, बरहपुर, मोर, कन्हाईपुर के सरकारी एवं निजी विद्यालयों सहित मोकामा नगर के तमाम विद्यालयों में एवं अन्य जगहों पर भी कलाम साहब को श्रद्धांजलि दी गई।

एक अनुमान के मुताबिक करीब पचास हजार बच्चे इस अभियान का हिस्सा बने। नई पीढ़ी के उज्जवल भविष्य, सकारात्मक सोच और उनके जीवन से प्रेरणा लेने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर एक साथ सौ शिक्षण संस्थानों में उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण ,उनके जीवन पर परिचर्चा ,प्रभात फेरी ,विज्ञान प्रदर्शनी, निबंध लेखन ,चित्रकला प्रतियोगिता ,कशीदाकारी आदि का आयोजन किया गया।

काका कलाम विचार मंच के सदस्यों ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य नई पीढ़ी को मिसाइल मैन कलाम सर के विजन-2020 से अवगत कराना है और उनके जीवन से सीख लेने के लिए प्रेरित करना है।इतनी बड़ी उपलब्धि पर पूरे मोकामा मे खुशी का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *