केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को संसद के मॉनसून सत्र में कहा कि झूठी खबरों की वजह से हाल ही में कई दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं में कई मासूमों की जान गई है। उन्होंने कहा कि सरकार के लिए दुखद है। सोशल मीडिया पर झूठी खबरों की वजह से फैल रही हिंसा को रोकने के लिए केंद्र सरकार व्हाट्सएप और फेसबुक को लगातार निर्देश दे रही है और इस दिशा में काम कर रही है।सूचना एवं प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सरकार को इस बात का अहसास है कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल भारत के रणनीतिक हित और आर्थिक स्थिरता को नुकसान पहुंचाने के लिए किया जा रहा है और भारत सरकार इस स्थिति से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने व्हाट्सएप को नोटिस भेजा है। जितनी घटनाएं हुई हैं, उनमें से अधिकतर वॉट्सऐप से फैली अफवाहों की वजह से हुई हैं। उन्होंने कहा कि वॉट्सऐप ने आगे बढ़कर इस तरह के कंटेंट को पब्लिश करने पर रोक लगते हुए कदम उठाए हैं |