बिग बॉस 8 के पहले एलिमिनेशन राउंड में सोनाली राउत बिग बॉस के घर से बाहर निकली है , जिन्हे जनता के कम वोट मिलने के कारण बिग बॉस का घर छोड़ना पड़ा ,साथ ही बिग बॉस के घर में एक नया ट्विस्ट आया है , जैसा की बिग बॉस 8 के दर्शक जानते है की अभी सभी यात्री एक एयरोप्लेन में रहते है , लेकिन अब कुछ दिन बाद सभी यात्री एक नए घर में जायेगें जहँ सारी सुबिधा उन्हें मिलेगी
सत्येन्द्र कुमार पैनाली