मुंबई। शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखने को मिल रही है। फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 16 अंकों की कमजोरी के साथ 27945 के स्तर पर है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 6 अंक गिरकर 8454 के स्तर पर है। वहीं, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में मामूली खरीदारी देखने को मिल रही है। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स सपाट है, लेकिन बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसद बढ़कर 11500 के पार निकल गया है। ऑटो, पावर और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव नजर आ रहा है। बैंक निफ्टी 0.25 फीसद गिरकर 18850 पर आ गया है।
सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट
