पटना : भाजपा से टिकट कटने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा के महागठबंधन से चुनाव लड़ने की आशंका के बीच बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने उन्हें सलाह के साथ चेतावनी भी दे डाली है | उन्होंने पार्टी के बागी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा बड़ा हमला करते हुए कहा कि उम्र के इस पड़ाव में और अधिक फजीहत ना कराएं और चुनावी जंग छोड़ दें. साथ ही उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा को पोलिंग एजेंट तक मिलने को लेकर सवाल उठाये हैं. सुशील मोदी ने इशारों-इशारों में भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा पर भी निशाना साधा है.
सुशील मोदी ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि ”शत्रु जी मुफ्त की मित्रवत सलाह है. उम्र के इस पड़ाव पर अपनी और फजीहत मत कराइए. पटना साहिब में भाजपा के पांच एमएलए हैं. पोलिंग एजेंट भी आपको मिलना मुश्किल हो जायेगा. बेहतर होगा, चुनावी जंग छोड़ दें और यशवंत क्लब में शामिल हो जाएं.”