सीवान स्थित दरौली थाना क्षेत्र के नारायणपुर टोका गांव में मंगलवार की देर शाम सलुइस गेट में नहाने के दौरान महिला समेत तीन बच्चे डूब गए। महिला टोका टोला निवासी विनोद चौहान की पत्नी बबुंती देवी है। महिला के साथ उसके तीन बच्चे युवराज(05)व दो जुड़वा बहने अमृता व सोनम अपनी मां के साथ जिउतिया व्रत के लिए नहर में नहाने गए थे। महिला जैसे नहर के पास उतरी उसका पैर फिसल गया जिससे वह नहर में गिर गई।
मां को पानी मे गिरता देख बच्चे भी पानी मे कूद गए। आसपास के लोगो ने सभी को डूबता देख बचाने का प्रयास किया। महिला को ग्रामीणों और मछुआरों के सहयोग से बीती रात को ही नहर से निकाल लिया गया। जबकि बच्चों को काफी ढूढ़ने पर भी उनका शव नहीं मिल पाया। इसके बाद बुधवार की सुबह स्थानीय जनप्रतिनिधियों व पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को ढूढ़ना शुरू किया। तीन घंटे के कड़ी मेहनत के बाद डूबे हुए तीनों बच्चों का शव सलुइस गेट के अंदर से बरामद किया गया। सीओ नन्दलाल गुप्ता व थानाध्यक्ष जयनारायण राम घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के सीवान सदर अस्पताल भेज दिया। इधर ग्रमीणों में यह भी चर्चा है कि महिला ने पारिवारिक कलह से तंग आकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया है।