सासाराम : ट्रैक मरम्मत के दौरान सासाराम के कुम्हऊ स्टेशन के पास रेल से कटकर पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में सीनियर सेक्शन इंजीनियर नाथू प्रसाद और चार कांट्रैक्ट पर तैनात मजदूर थे। ये सभी अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। मौके पर रेलवे के वरीय अधिकारी पहुंच गए हैं। बताया जाता है कि धुंध कि वजह से लोगों को ट्रेन नजर नहीं आई और यह हादसा हो गया।
सासाराम में रेल से कटकर पांच लोगों की मौत
