पटना–बारिश बिन बेहाल बिहार में सावन झूम के बरसा। शनिवार को सावन चढ़ते ही मानसून अपने रंग में आ गया और पटना सहित राज्य के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई। पटना में पिछले 24 घंटे झमाझाम बारिश होने से पिछले दो साल का रिकॉर्ड टूट गया।
मौसम विज्ञान केंद्र के आंकड़ों के अनुसार पिछले दो साल में जुलाई महीने में 24 घंटे में इतनी बारिश नहीं हुई थी। शुक्रवार की रात से शनिवार की सुबह तक पटना में 41.2 मिमी बारिश हुई। शनिवार को भी बादलों के बरसने का सिलसिला जारी रहा। शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक 44.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले 24 घंटे में भी पटना, गया , भागलपुर , शेखपुरा व आसपास में अच्छी होगी। कहीं कहीं रुक, रुक कर, कभी तेज तो कभी मध्यम बारिश होगी। कहां कितनी बारिशदरअसल मानसून ट्रॉफ की धुरी अभी बिहार में मुजफ्फरपुर और भागलपुर से गुजर रही है। मौसमविदों के मुताबिक ट्रॉफ लाइन से दक्षिण की ओर अच्छी बारिश होती है। यही वजह है कि पटना , गया, भागलपुर व अन्य जगहों पर अच्छी बारिश हुई है। पिछले 24 घंटे में गया में 81.8 और भागलपुर में 41.4 मिमी बारिश हुई। बांका में 90 मिमी, दरभंगा के कमतौल में 80 मिमी, मनिहारी में 70 मिमी, शेखपुरा, बोधगया में 70 मिमी, नवादा के हिसुआ में 60 मिमी, बिहटा और टिकारी में 50 , सूर्यगढ़ा में 30 मिमी सहित सहनपुर, बीहपुर, साहेबपुर कमाल में अच्छी बारिश हुई। पारा गिरा, आर्द्रता बढ़ीलगातार बारिश से पटना सहित राज्य के अन्य हिस्सों में तापमान में गिरावट आई है। पटना का पारा जुलाई महीने में पहली बार 30 डिग्री से नीचे खिसककर 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आर्द्रता सुबह में 98 फीसदी रही जबकि शाम में यह 97 फीसदी दर्ज की गई। गया का पारा 26.5 डिग्री, भागलपुर में 29 डिग्री और पूर्णिया 32.4 रिकॉर्ड की गई।दो जुलाई तक अच्छी बारिश होगीमौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 2 अगस्ति तक बिहार के विभिन्न जिलों में अच्छी बारिश होगी। पूर्वी बिहार में बहुत ऊचाई तक साइलोक्लोनिक सर्कुलेशन की स्थिति बनने से लो प्रेशर एरिया बना हुआ है। पटना में सतह पर पछुआ हवा बहने से मानसून के बरसने की स्थिति और बेहतर हो जाती है। मौसमविदों ने बताया कि धीरे धीरे मानसून ट्रॉफ हिमालय की तराई क्षेत्र की ओर शिफ्ट करेगा। इसके बाद उत्तर बिहार में झमाझम बारिश होगी।