( रिपोर्ट – अनुभव )
मोकामा विधानसभा में अटल जी के साथ काम किए कार्यकर्ताओं ने साथ बिताए दिनों के किस्से सुना भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा में उनके साथ पार्टी में काम किए पार्टी कार्यकर्ता नंदू बाबू, मनोज जी ,प्रमोद अधिवक्ता, प्रमोद कुमार ,पवन जी, महेश कुमार, परशुराम पारस ,निरंजन जी, विनय शंकर एवं रमेश जी ने उन दोनों को याद किया और उनके साथ गुजरे किस्से सुनाए ।सबों ने अपने- अपने अनुभव साझा किए। मोकामा डी ए वी विद्यालय स्थित कार्यक्रम स्थल पर विद्यालय के बच्चों ने श्रद्धांजलि सभा में अटल जी की कविताओं का स्वर पाठ किया एवं उनके तस्वीरों की प्रदर्शनी लगाई। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता मोकामा नगर अध्यक्ष रौशन भारद्वाज ने की, जबकि संचालन मनोज मोलदियार ने किया।इस मौके पर वृंदावन से आए देवकीनंदन खत्री, पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ,जाप नेता ललन सिंह, लोजपा नेता कन्हैया कुमार सहित सैकड़ों विभिन्न दलों के कार्यकर्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से 1001 दीपक जलाएं गए।