मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान आज ही के दिन सन 1965 में इंदौर में जन्मे थे। अपना 49वां जन्मदिन सलमान आज अपने परिवार और दोस्तों के साथ धूमधाम से अपने पनवेल स्थित फार्महाउस में मनाएंगें। इस सेलेब्रेशन के लिए उन्हें बिग बॉस से भी इजाज़त मिल गई है। बिग बॉस के शनिवार के एपिसोड में घर के सदस्यों और दर्शकों का मनोरंजन कपिल शर्मा अपने कॉमेडी नाइट्स के परिवार के सदस्यों के साथ करेंगे। नतीजतन सलमान के साथ नामांकन और एविक्शन एपिसोड रविवार और सोमवार को ही दर्शक देख पाएंगे, क्योंकि यह एपिसोड एक दिन लेट शूट हो रहे हैं ।
सलमान खान का 49वां जन्मदिन आज

