
पटना। सीबीएसई ने संत माइकल हाई स्कूल से 15 दिनों में जवाब माँगा है। सीबीएसई की नोटिस में कहा गया कि 15 दिनों के अन्दर स्कूल की ओर से साक्ष्य के साथ जवाब दिया जाय। स्कूल का जवाब नहीं आने पर माना जाएगा कि स्कूल के पास साक्ष्य नहीं हैसंत माइकल स्कूल से माँगा जवाब
पटना। सीबीएसई ने संत माइकल हाई स्कूल से 15 दिनों में जवाब माँगा है। सीबीएसई की नोटिस में कहा गया कि 15 दिनों के अन्दर स्कूल की ओर से साक्ष्य के साथ जवाब दिया जाय। स्कूल का जवाब नहीं आने पर माना जाएगा कि स्कूल के पास साक्ष्य नहीं है। जवाब नहीं मिलाने पर सीबीएसई एक्शन लेगा।
अभिभावक और पत्रकार प्रभाष चन्द्र शर्मा ने संत माइकल हाई स्कूल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के उलंघन करने की शिकायत पिछले दिनों सीबीएसई से की थी। शिकायत में बताया गया कि संत माइकल स्कूल सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना कर रहा है। स्कूल पहली कक्षा में एडमिशन के लिए बच्चों के साथ अभिवावकों का भी टेस्ट और इंटरव्यू ले रहा है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार देश के किसी भी स्कूल को ऐसा नहीं करना है। इधर, स्कूल प्रबंधक से मामले पर बात करने की कोशिश की गई, लेकिन न तो मेसेज का जवाब दिया गया और न फोन रिसीव किया गया। जवाब नहीं मिलाने पर सीबीएसई एक्शन लेगा।
संत माइकल स्कूल से सीबीएसई ने माँगा जवाब
