बिहार विधानसभा ने मंगलवार को चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए 5603.30 करोड़ रुपये के तृतीय अनुपूरक बजट से संबंधित विनियोग विधेयक ध्वनि मत से पारित कर दिया। बजट राशि में 2115.45 करोड़ रुपये वेतनादि पर और 3487.65 करोड़ रुपये स्कीम पर खर्च होने हैं। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी की अनुपस्थिति में विनियोग विधेयक पेश किया। सदन में तृतीय अनुपूरक बजट में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित 237 करोड़ रुपये की अनुदान मांग पर चर्चा हुई । विपक्षी सदस्यों ने मंत्री के उत्तर पर असंतोष प्रकट करते हुए सदन से वाकआउट किया। विपक्ष की गैर मौजूदगी में विधेयक पारित हुआ।
विधानसभा में 5603 करोड़ रुपये का तृतीय अनुपूरक बजट स्वीकृत
