पटना, 25 नवम्बर 2016 : वरिष्ठ पत्रकार ब्रजनंदन नहीं रहे। पिछले कई दशकों से पत्रकारिता और लेखनी के माध्यम से अपनी पहचान बनाने वाले ब्रजनन्दन का निधन आज शाम हो गया।
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने वरिष्ठ पत्रकार ब्रजनंदन के निधन पर गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की है।
अपने शोक-संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्रजनंदन लगभग तीन दशकों से कई समाचार पत्रों में अपनी लेखनी के कारण लोकप्रिय रहे। ब्रजनंदन के निधन से पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति हुयी है।
मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
विज्ञापन