पटनाः हाईकोर्ट के वकील जितेंद्र कुमार की हत्या से नाराज पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने कामकाज को ठप कर दिया और सड़क पर उतर गए। बेली रोड को जाम कर दिया और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। बता दे कि सुबह अपराधियों ने राजवंशी नगर के पास वकील की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
लंच के बाद काम ठप
जैसे की घटना की सूचना हाईकोर्ट के वकीलों को लगी तो वह आक्रोशित हो गए। अधिवक्ता संघों के संयोजक ने कहा कि सारे वकील इसकी कड़ी भर्त्सना करते हैं। हत्या के विरोध में लंच के बाद वकील अदालती काम-काज नहीं करेंगे।