लुटेरों ने ट्रेन की छत काटकर 6 करोड़ रूपये लुटे

RBI-money-robbed

चेन्नई: देश में अब तक की सबसे बड़ी ट्रेन डकैती हुई है | चलती ट्रेन से करीब 6 करोड़ रूपये लुटेरों ने ट्रेन की छत काटकर लूट लिए हैं | ये घटना तमिलनाडु के सलेम की है | जहां एक ट्रेन से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को भेजी जा रही 340 करोड़ रूपये नकदी में से लूटेरों ने करीब पौने 6 करोड़ रूपये चुरा लिए गए | जिस ट्रेन में डकैती हुई उसमें नोटों के 226 बक्सों में 342 करोड़ रुपये रखे हुए थे | लुटेरे इसमें से दो बॉक्स लूट ले गए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *