लिपिंग डांस अकादमी का बोरिंग कैनाल रोड में शुभारम्भ हुआ

img-20160919-wa0049

पटना ,19 सितम्बर ,बिहार में प्रतिभावो की कमी नहीं बल्कि उसी उचित मंच प्रदान करने की जरुरत है और राज्य सरकार इस दिशा में कारगर कदम उठाया है .प्रदेश में कला और कलाकारों को सरकारी संरक्षण भी प्रदान किया जा रहा है .ये बाते राज्य के कला संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम ने बोरिंग केनाल रोड दिव्या काम्प्लेक्स में द लिपिंग डांस अकादमी के उदघाटन समारोह में कही .इस अवसर पर उन्होंने कहा की ऐसे संस्थानों से नृत्य प्रतिभाओ को अपनी कला को निखारने का भी मौका मिलेगा .आयोजित कारिक्रम में संसथान के प्रमुख जतिन मुकेश ने अगत अतिथियो को गुलदस्ता भेट कर स्वागत किया ,इस अवसर पर मंटू राज ,पवन कुमार ,प्रदीप (भोला )प्रो .एम के सिन्हा ,जीतेन्द्र कुमार
,अरविन्द कुमार ,गौरव कुमार अनूप नारायण सिंह भी उपस्थित थे .संसथान के निदशक जतिन मुकेश  ने कहा की उनके संसथान में डिस्को ,हिप होओप ,सालसा ,ब्रेक डांस ,वेस्टर्न डिस्को का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा .महिलाओ और युवतियो के लिये अलग से क्लास की सुबिधा भी उपलब्ध है .रीअलीटी शो के लिय भी यहाँ प्रतिभागियो को तैयार किया जाएगा .

अनूप नारायण सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *