लालू हुए 71 साल के, कार्यकर्ताओं में उत्साह, नीतीश में भी जागा लालू प्रेम ट्वीट कर दी बधाई ।

पटना-राजद सुप्रीमो के 71वें जन्‍मदिन पर आज उनके 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर पार्टी नेताओं व समर्थकों का तांता लगा हुआ है. उनसे मिलने दूर-दूर से आए हैं. वे एक-एक कर लोगों से मिल रहे हैं. इस दौरान लोग लालू के दीर्घ एवं स्वस्थ जीवन की कामना कर रहे हैं. इस मौके पर तेजस्वी यादव के आवास पांच देशरत्न मार्ग में समारोह का आयोजन किया गया। जहाँ लालू प्रसाद यादव के बराबर 71 पाउंड का केक तैयार किया गया , जिसे राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एवं विधायक तेज प्रताप यादव काटा। इस अवसर पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी ट्वीट कर लालू यादव को शुभकामनायें दी. उन्होंने लिखा श्री लालू यादव जी को जन्मदिन पर बधाई. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं. इसके अलावा तेज प्रताप यादव, तेजस्वी यादव, मीसा भारती, शत्रुघ्न सिन्हा ने भी बधाई दी. श्री लालू यादव जी को जन्मदिन पर बधाई। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं। @laluprasadrjd
— Nitish Kumar (@NitishKumar) June 11, 2018
इससे पहले लालू के जन्मदिन के एक दिन पहले रविवार को राजद कार्यालय में दोपहर 12 बजे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस रक्तदान शिविर में भारी संख्या में राजद कार्यकर्ता शामिल हुए. बता दें कि हर साल लालू यादव के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर रक्तदान किया जाता है. इस वर्ष भी राजद कार्यकर्ताओं ने उत्साह से इसमें भाग लिया. बता दें कि चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद अभी हेल्थ चेकअप के लिए छह हफ्ते के लिए प्रोविजनल बेल पर बाहर हैं. उनका इलाज मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में किया जा रहा है. पिछले हफ्ते वो मुंबई से लौटे हैं और फिर दोबारा उन्हें इलाज के लिए मुंबई और बेंगलुरु जाना है. इस दौरान वह अपने आवास पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *